Wednesday, June 13, 2018

कंप्यूटर वाली प्रेमिका


२००१ में कॉलेज ज्वाइन करने पर, जबरदस्त इन्टरनेट से लैश कम्पूटर सेण्टर मिल गया, हमें २ दिन में कम्पूटर इस्तमाल की बेसिक जानकारी सिखा दी गयी, बाकी जरूरत ही जननी है. ठंडा एयर कंडीशनर, सोने पर सुहागा था. बाथरूम भी एयर कंडीशनड होना ताज्जुब वाली बात थी. पहली बार डाटा सेण्टर देखा और सुपर कंप्यूटर भी. मुद्दे पर आते हैं, कंप्यूटर ज्ञान के पहले पायदान पर ही पोर्न, गेम्स और चैटिंग का पता चला. हमारे लिए चैटिंग का डेफिनिशन : जहां दुनिया के किसी कोने की लड़की से आप संपर्क कर सकते हैं, और उसको आपसे प्यार हो सकता है. हम कुछ लड़के एक लड़की पटाने की स्कीम या नए आप्शन पर खुश हुए और लग गए उस वक़्त के फेमस aol और yahoo ग्रुप पर. उन दोनों जगहों को इस्तमाल करके निराशा ही हाथ लगी, उसी बीच आशा की किरण जगी. एक मित्र ने इन्टरनेट पर लड़की पटाने (सच्चा प्यार) में सफलता हासिल कर ली. हम कुछ लोग उससे इस सफलता का रहस्य जानना चाहते थे, और एक नए चैट ग्रुप का पता चला. कुछ और मित्रों को प्रेमिकाएं मिल गयी. बचे हुए मित्र नयी योजना और अधिक जतन के साथ भीड़ गए. कंप्यूटर रूम प्रेम मिलन वाले पार्क में तब्दील हो गया था, फर्क एक था की यहाँ जोड़े में से एक प्रत्यक्ष था और दूसरा अप्रत्यक्ष कंप्यूटर के दूसरी तरफ. फिर एक रात धमाका हुआ. कुछ मित्रों को पता चला की एक ही लड़की उन सभी से बात कर रही है, सब पे फ़िदा होने का दावा करती है. अभी वो मित्र संभल भी नहीं पाए थे की पता चला की उनकी प्रेमिका लडकी नहीं बल्की एक लड़का है. वो लड़का भी कोई और नहीं बल्की उसी कम्पूटर रूम में बैठा हुआ मित्रा था. वो जनाब प्रेमिका ना मिलने की हताशा में लड़की की प्रोफाइल बनाकर दूसरे मित्रों के मजे लेने लगे थे. यह काम आज फेसबुक के ट्रोल खूब इस्तमाल कर रहे है

Friday, June 8, 2018

IIT कानपुर का अंजान बैचमेट


आज रात ३ बजे, एक iit कॉलेज के दोस्त से बात हुई.. पूरे कॉलेज के समय में ऐसे कुछ लोग हैं जिनसे कभी १-२ लाइन से ज्यादा बात नहीं हुई. ये जनाब भी उनमें से एक हैं, बात करके बहुत मजा आया और कई यादें ताजा हो गयी. उसने मेरे लेखक होने की बहुत तारीफ़ की और फिर एक सुनहरा गिफ्ट दे गया - जानते हैं क्या? फ़ोन काटने के ५ घंटे बाद करीब उसने फिर फ़ोन किया - भाई कहानी लिखना है, कैसे लिखूं? मैंने, जो उसको बताया, आपसे भी शेयर करता हूँ - लिखने को वर्जिस की तरह समझिये. एक बार बहुत वजन नहीं उठा सकते. आपके क्षमता से कमजोर उठाने में आपको मजा नहीं आएगा. तो आपको एक ट्रेनर चाहिए जो आपको गाइड करे और एक ट्रेनिंग प्रैक्टिस तो अभी एक ट्रेनिंग है : सीबीएसई या कोई भी बोर्ड का ६ क्लास के बाद के सारे क्लास की हिन्दी और इंग्लिश की किताब खरीद लीजिये. उनकी कहानियों को फिर से पढ़िए. फिर आप चाहे तो उन कहानियों के आसपास दिए सवालों के जवाब लिखिए. अब प्रैक्टिस : एक छोटी कहानी लिखिए कमसेकम ५०० शब्द की या आपको जितना शब्द सही लगे. आप चाहे तो रोज एक लघु कथा लिख सकते हैं, या हफ्ते में कमसेकम २. इससे कम की प्रोडक्टिविटी में लेखक नहीं बन सकते. रोज २ घंटे का एक्सरसाइज है या उससे भी कम. जिस दिन वर्जिश ना करे, तो उसके बारे में एक पेपर में लिखे की क्यूं नहीं किया. और फिर, १५ दिन बाद. मिलते हैं :)

Thursday, June 7, 2018

ऐसा क्यूं लगता है की किताब लिखना मेरे करियर में किये हर काम से बेहतर है?


ऐसा नहीं है की ये बेहतर है और जो पहले किया वो बेहतर नहीं था या मैंने उसमें मन लगाकर काम नहीं किया. मेरी एक आदत है की जब मेरा मन नहीं लगता तो मैं वो काम छोड़ देता हूँ. इसलिए जब भी लिखा पूरी इमानदारी से लिखा. ये एक मेरी आदत है की मैं जब लिखने पर आता हूँ तो मैं २४X७ काम करता हूँ. हर वक़्त लिखना या लिखने के बारे में सोचना. उसमें अगर कोई विघन्न आ जाए तो वो मुझे बिलकुल पसंद नहीं. टीवी और फिल्म बनाने में बहुत पैसा लगता है और कम ही बन सकती है, ऐसे में कई बार कहानियाँ शुरू होती है मगर पूरी नहीं होती, मेरे पास कम से कम २० से ज्यादा नावेल के बराबर मटेरियल लिखकर पड़ा है. जिसको लिखने में समय लगा लेकिन अभी भी वो सम्पूर्ण नहीं है तो वो दर्शक के पास नहीं भेजा जा सकता. इसके बावजूद वो कहानियां मेरे जहाँ में घूमती रहती है, और अगर मैं उनको बाहर ना निकालूँ तो मुझे खटकता रहता है. ऐसे में उपन्यास एक अच्छा माध्यम समझ आया. इसकी अपनी चुनौतियां है, जैसे छोटा मार्किट होना या पब्लिशिंग में मैं बिलकुल नया हूँ, बस एक बात है जो ख़ास है की अच्छा उपन्यास लिखने में बहुत समय लगता है और वैसे ही अच्छा काम फिल्म या टीवी के लिए. फिल्म और टीवी में पहले ही डील हो जाती है की मुझे कितना पैसा मिलेगा लेकिन अभी यहाँ उपन्यास में मुझे बिलकुल भी नहीं पता की मैं १०० रुपये कमाऊँगा या करोड़. लेकिन मजा कहानी लिखने का है तो वो करके मैं बहुत संतुष्ट हूँ. कमसेकम अभी के लिए

मैं लेखनी छोड़ कर कंपनी क्यूं खोली?


मुझे एक आदत है एक टारगेट रख कर पूरा करना और फिर दूसरा नया चैलेंज उठा लेना. ये २०१२ की बात है, मैं टीवी में बहुत कुछ कर चुका था. सिवाए एक काम के अपना खुद का शो बनाना, परन्तु उसकी जल्दे नहीं थी क्यूँकी मैं फिल्म बनाने आया था और बहुत सारे सपने थे कहानियाँ कहानी का. वो सब कहीं फिट बैठता हुआ नहीं दिख रहा था. मैं उस समय काम करते हुए २ फिल्म लिख रहा था जिसके बनने की काफी संभावना थी और साथ में एक दोस्त के साथ ये टेक बिजनेस पर बात चल रही थी. एक दिन कुछ अनबन हुई और मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी. उसके बाद पता चला की फिल्म भी नहीं बनेगी, फिर ये कंपनी जो पार्ट टाइम था वो मैं जॉब बन गया. मैं पागलों की तरह इसको सफल होते देखना चाहता था, मेरे लिए एक नयी चुनती बन गयी थी. हर दिन ये एहसास होता की मैं कहानी क्यूं नहीं लिख रहा, फुल टाइम कहानी लिखने का मजा कुछ और था और अभी मैं कभी कभी कुछ लिखता था, पढ़ तो और भी कम पाता था, कहानियों पर रिसर्च एक दम ख़तम हो गया था. ये सब मुझे बहुत बुरा लगता लेकिन मैं वो सब भूल कर ये कंपनी खड़ी करने में लगा था ताकी मुझे पैसों की चिंता ना हो. पर जीवन मुझे एक और ज्ञान देने वाली थी, जिसमें तजुर्बा ना हो और मन न लगे तो काम नहीं हो सकता. वो कंपनी नहीं चली और मेरे पास फिर से लेखनी पर फोकस करने के लिए समय आ गया. शुक्रगुजार हूँ की ऐसा हुआ.. कंपनी खोलने के पीछे भी मकसद अच्छी कहानियाँ कहने का इरादा था, कंपनी एक मूवी स्ट्रीमिंग की कंपनी थी जहां कोई भी अपनी फिल्म ऑनलाइन दिखा कर पैसे बना सकता है. मुझे लगा ये बढ़िया रास्ता खुल जाएगा, साल की २ फिल्म बनाओ लेकिन वो संभव नहीं हुआ.

मैंने IIT के बाद टीवी के कथा और पटकथा लेखन में कैसे आ गया?


मैं जब iit से पास हुआ तो मैं फिल्म बनाना चाहता था. बचपन से ही फिल्म बनाना चाहता था. जब फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की हालत देखता और खासकर कहानियों की तो सोचता था की ये अच्छी कहानियाँ क्यूं नहीं लिखते, उसके बिना तो फिल्म बन ही नहीं सकती. तो जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में जुड़ा तो एक रास्ता था डायरेक्टर बनाना और दूसरा लेखक बनाना. कुछ डायरेक्टर के साथ काम करके समझ आया की मैं ये नहीं करना चाहता. तो बचता था लेखनी और वो मैं करने लगा. बचपन के स्कूल समय में टीचर भी कहते की मुझे कहानी कविताओं की अच्छी समझ है तो उनकी कही बात हौसला बढ़ाने में काम आया. बचपन में जब फिल्में देखता तो घंटो और दिनों बैठकर सोचता थी की इस फ्लॉप फिल्म की कहानी कैसे कही गयी होती तो ये हिट हो जाती. सिनेमा देखकर उसकी कहानी जबतक १५-२० लोगों को न सुना दूं चैन नहीं पड़ता था. फिल्में बहुत लंबा समय लेती है और किस्मत से एक बार टीवी लिखने का मौक़ा मिला, और जो लिखा वही सुपरहिट हो गया तो बहुत ख़ुशी हुई. लेकिन फिल्म और वेब के लिए लिखने को बहुत बेचैन हूँ या फिर मेरे टीवी शोज जो मैंने पिच कर रखे हैं या और भी करता रहता हूँ, वो सब लिखने और बनाने के लिए बहुत बेचैनी है.

Wednesday, June 6, 2018

खंड -२ : जासूसी उपन्यास लेखन के बेताज बादशाह "वेद प्रकाश कम्बोज" जी के साथ बातचीत


आज श्री वेद प्रकाश कम्बोज जी, जासूसी उपन्यासों के महान लेखक से लेखनी पर कई बातें हुई, उसका मोबाइल रिकॉर्डिंग है ये और वो आपसे शेयर कर रहा हूँ. इसमें हमनें ३ बातों पर ख़ास चर्चा की. 1. लेखनी की सीमा 2. लेखक के लिए रिसर्च 3. अपने लिखने की कला को धार कैसे दें सुनिए बातचीत : भाग #1 सुनिए बातचीत : भाग #2 सुनिए बातचीत : भाग #3 ऑडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड होने से कई जगह अस्पस्ट है. जल्द ही इसको शब्दों में भी पेश किया जाएगा. आपमें से जो ये काम करने के इक्छुक है, कृपया मेसेज छोड़े धन्यवाद

Monday, June 4, 2018

खंड -१ : जासूसी उपन्यास लेखन के बेताज बादशाह "वेद प्रकाश कम्बोज" जी के साथ बातचीत


वेद प्रकाश कम्बोज - जासूसी लेखक मैंने कम्बोज जी का नाम पहली बार कुछ दिन पहले सुना. पहली बार सुना था तो उतना असर नहीं हुआ इसका दोष मेरी अज्ञानता को जाता है. मैंने हिन्दी पल्प नहीं पढ़ा था. हाँ फेसबुक पर ही कुछ दिन पहले कुछ दोस्ती हुई थी और उनलोगों ने उनके उपन्यास पढ़ रखे थे. इससे बीच चमेली की शादी के लेखक का नाम पता चला. ओम प्रकाश शर्मा जी के विषय में पता चला... १९६० -७० और उसके बाद के दौर के बड़े नाम थे ओम प्रकाश शर्मा और वेद प्रकाश कम्बोज जी. इन्होने जितने उपन्यास लिखे वो खुद में एक बड़ी बात है. ये अग्रणी थे हिन्दी भारतीय जासूसी उपन्यास लेखनी के. कम्बोज जी और शर्मा जी बहुत करीबी थे और इन दोनों महान लेखकों के उपन्यास पाठकों के बीच बहुत प्रचलित थे. सबसे बड़ी बात की, वेद प्रकाश कम्बोज जी, को देश के मशहूर लेखक "वेद प्रकाश शर्मा" जी और "सुरेन्द्र मोहन पाठक" जी गुरु तुल्य मानते हैं. इनके गढ़े गए कई किरदारों को आने वाले समय में वेद प्रकाश शर्मा जी ने इस्तमाल किये और उनपर ढेर सारी कहानियाँ लिखी. सभी उपन्यास सफल रहे एक दिन वेद प्रकाश कम्बोज सर के पुत्र मेशु कम्बोज जी से बात हुई और आज कम्बोज सर जी से बात हुई, फ़ोन पर ही सही. उन्होंने कई सुझाव शेयर किये. लेखनी से ज्यादा जीवनदर्शन कहना सही होगा. लेखनी जीवनदर्शन से ज्यादा क्या ही कुछ है. २ ज्ञान उनके दिए हुए शेयर करता हूँ १. रोज कुछ लिखो.... २ शब्द ही सही पर लिखो २. हर बार पहले वाले से बेहतर लिखने की कोशिश रखो सुनिए बातचीत का भाग #1 सुनिए बातचीत का भाग #2 धन्यवाद मेशु जी. धन्यभाग जो श्री वेद प्रकाश कम्बोज से बात हुई.