खंड -२ : जासूसी उपन्यास लेखन के बेताज बादशाह "वेद प्रकाश कम्बोज" जी के साथ बातचीत
आज श्री वेद प्रकाश कम्बोज जी, जासूसी उपन्यासों के महान लेखक से लेखनी पर कई बातें हुई, उसका मोबाइल रिकॉर्डिंग है ये और वो आपसे शेयर कर रहा हूँ. इसमें हमनें ३ बातों पर ख़ास चर्चा की.
1. लेखनी की सीमा
2. लेखक के लिए रिसर्च
3. अपने लिखने की कला को धार कैसे दें
सुनिए बातचीत : भाग #1
सुनिए बातचीत : भाग #2
सुनिए बातचीत : भाग #3
ऑडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड होने से कई जगह अस्पस्ट है. जल्द ही इसको शब्दों में भी पेश किया जाएगा. आपमें से जो ये काम करने के इक्छुक है, कृपया मेसेज छोड़े
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment